औरंगाबाद :सलैया पुलिस ने बैरिया पहाड़ पर चार शराब भट्ठी को किया ध्वस्त,पांच लीटर महुआ शराब जब्त

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस – औरंगाबाद जिले के सलैया थाना की पुलिस ने शराब के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए सदोसराय जूठी बिगहा स्थित बैरिया पहाड़ पर चार शराब की भट्टी को ध्वस्त किया है।वहीं 5 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया है।थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि,गुप्त सूचना पर शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।हालांकि, पुलिस की भनक लगते ही शराब धंधेबाज फरार हो गए।धंधेबाजों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी अभियान में प्रशिक्षु दरोगा दयाशंकर चौबे व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।