औरंगाबाद :[मदनपुर]एक ऑटो से 480 बोतल देशी शराब बरामद,चालक गिरफ्तार,छोटी एरकी से शराब के नशे मे हंगामा कर रहे एक शराबी गिरफ्तार
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के शिवगंज बाजार से एक ऑटो से 180 एमएल के 480 बोतल देशी शराब को बरामद किया है।साथ मे एक ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।गिरफ्तार चालक की पहचान खेसर गाँव निवासी सिपाही यादव के पुत्र धर्मजीत कुमार के रूप मे की गयी है।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि,एक ऑटो से एक व्यक्ति शिवगंज से रफीगंज के तरफ देशी शराब कार्टून मे पैक कर ले जा रहा है।सूचना के सत्यापन को लेकर थाना के एएसआई दिलीप कुमार सिंह सशस्त्र पुलिस बल के साथ शिवगंज बाजार से उक्त ऑटो को जब्त कर लिया।जाँचोपरांत उसमे कार्टून मे रखे तुलसी ब्रांड के 180 एमएल के 480 बोतल मे कुल 86.4 लीटर देशी शराब को जब्त किया गया।गिरफ्तार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीएचसी मदनपुर मे मेडिकल चेकअप करवाने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।
छोटी एरकी से शराब के नशे मे हंगामा कर रहे एक शराबी गिरफ्तार
बिहार मे पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब का कारोबार और सेवन करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।बिहार मद्य निषेध इकाई एवं बिहार पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर इस पर निरंतर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।लेकिन इसके बावजूद शराब कारोबारी व शराबी पुलिस के आँखों मे धूल झोंकते हुए अपने कारोबार मे सक्रिय हैँ।ताजा मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के छोटी एरकी गाँव का है।जहाँ से एक शराबी को शराब के नशे मे हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार व्यक्ति छोटी एरकी गाँव का निवासी है जिसका नाम सोनू कुमार है।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात्रि उक्त व्यक्ति को शराब के नशे मे हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया गया।जाँचोपरांत शराब पिने की पुष्टि की गयी है।इस मामले उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।गिरफ्तारी मे थाना के पीटीसी रामनारायण प्रसाद एवं सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।