औरंगाबाद :[मदनपुर]वन विभाग के टीम ने तीन अवैध आरा मील को किया ध्वस्त
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले में वन विभाग की टीम ने मंगलवार को अवैध आरा मिलो के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध रूप से संचालित आरा मील को ध्वस्त कर दिया है।प्रखंड क्षेत्र के दधपी और मनिका में अवैध रूप से चल रही तीन आरा मील को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया है।मौके से हाथी भेन्सा, चुंगी ,चक्का प्लेट और चिरान लकड़ी को जब्त किया गया है। अवैध आरा मिलो के खिलाफ वन विभाग के इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।रेंज ऑफिसर अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है।
रेंज ऑफिसर ने बताया कि,दधपी गांव में राजेश मेहता,संटू मेहता और मनिका गांव में दधपी निवासी हरेंद्र मिस्त्री के आरा मिल को ध्वस्त किया गया है।उन्होंने कहा कि,यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी अवैध आरा मील को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा।उन्होंने कहा कि,अवैध आरा मील संचालको के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।