पटना : उद्योग मंत्री समीर सेठ के द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए दिव्यांग हृदय यादव

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- राजधानी पटना के सोन भवन पटना में ओयोजित 23 वाँ बिहार अवार्ड सेरोमणी के अवसर पर नालन्दा जिला के बिहार शरीफ प्रखण्ड के मधड़ा निवासी स्व० रामजी गोप के प्रथम सुपुत्र हृदय यादव अपने शारीरिक रूप से 85% दिव्यांग है। जिन्होंने अपने बलबूते एवंअच्छे सोच विचार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजन ,विधवा ,वृद्धजन, लाचार ,शोषित, वंचित, दबे कुचले ,गरीब गुरवा, तमाम लोगो को भारत के सभी राज्यो मे जा जाकर लोगो को जागरूक करना अपने हक अधिकार के प्रति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एव सरकार के मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके साथ हमेशा खड़ा रहना यह एक उत्कृष्ट कार्य है। इसे देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा ह्रदय यादव को अशोका अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जो देश, राज्य, जिला, प्रखण्ड, पंचायत एव गाँवो के लिए काफी गौरवान्वित होने का पल हैं. ईस अवार्ड सेरोमणी मे बिहार सरकार के फॉर्मर कमिश्नर दिव्यांगजन एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग डिप्टी सेक्रेटरी , बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के OSD सहित अनेको राज्य स्तरीय आला अधिकारी एव मंत्रीगण ,विधायक गण, एव लगभग 500 दिव्यांगजन प्रतिनिधि मौजुद थे.ह्रदय यादव को अशोका अवार्ड मिलने पर राज्य भर प्रशासनिक पदाधिकारी एव समाजसेवी प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजनो ने ढेर सारी बधाई एव शुभकामना दी है। इसके साथ ही साथ हृदय यादव को कई राज्य एव जिला स्तरीप अवार्ड मिल चुका है जैसे २०२० मे पतंजलि अवार्ड ,2021 महात्मा बुद्ध अवार्ड ,2022 बिहार गौरव अवार्ड ,2023 मे अशोका अवार्ड ,तथा जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं. यह सभी पुरस्कार पाने के लिए यादव को देश भर के दिव्यांगजनो ने ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *