औरंगाबाद :वरिष्ठ नागरिक दिवस की 35वीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई गई,संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित नागा विगहा मुहल्ले में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम सुरेश सिंह के आवास पर विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की 35 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। समकालीन जवाबदेही परिवार एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ नागरिक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शिवपूजन सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह की गरिमामई उपस्थिति रही।संवाद कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने अपने अपने जीवन के वर्षों व्यतीत किए गए अनुभवों को साझा किया। इस दिवस को वरिष्ठ नागरिकों के उनके समर्पण उपलब्धियां और उनके द्वारा जीवन भर दी जाने वाली सेवाओं के प्रशंसा दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
वरिष्ठ नागरिक अर्जुन सिंह, रिटायर दरोगा सिंहेश सिंह, मुरलीधर पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम भजन सिंह, कृष्ण सिंह,अलख देव सिंह ,अशोक सिंह अरुंजय सिंह ने संवाद के क्रम में कहा कि आज के युवा पीढ़ी को अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उनके द्वारा जीवन में संघर्ष पूर्ण कार्यकलापों से शिक्षा लेनी चाहिए। साथ ही साथ वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन में बहुत से उलझन,जीवन के खट्टे मीठे अनुभव से गुजरते हैं सफलता असफलता की सीढी भी चढ़ते हैं तो उन सब अनुभवों को साझा करनी चाहिए। वर्तमान सरकार से लोगों ने मांग किया कि वरिष्ठ नागरिकों को यातायात सुविधा, बैंकिंग सुविधा, पारिवारिक सुरक्षा सुविधा प्रदान करने हेतु ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। यह भी कहा कि वैसे वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए जो किसी सरकारी पद पर नहीं है। सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं समाज के सबसे निचले तबके से आतें हैं ।उनके लिए विशेष ख्याल किया जाना चाहिए।