औरंगाबाद :मानस महामंडल के तत्वावधान में संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में मानस महामंडल के तत्वावधान में कुटुंबा में संत शिरोमणि, उच्च कोटि के राम भक्त और हिंदी के महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर मानस महामण्डल के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने गोस्वामी जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने सनातन परंपरा को प्रतिष्ठित रखते हुए और इसको प्रचारित- प्रसारित करने के लिए अनेक काव्य ग्रंथों की रचना की जिसमें रामचरितमानस सर्वकालिक कालजयी रचना है ।
वक्ताओं ने कहा कि रामचरितमानस लोक और परलोक को सात्विक करने वाला सबसे सफल महाकाव्य है । यह आनंद और प्रेम को बढ़ाने वाला और हृदय के दोषों को मिटाकर निर्मल करने वाला है। वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को रामचरित मानस जरूर पढ़ना चाहिए। इससे पारिवारिक एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा मिलती है । इसमें आदर्श भगवान राम की कथा है ,जिसे हर बच्चों को जानना और समझना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश्वर सिंह और संचालन हेडमास्टर चंद्रशेखर प्रसाद साहू ने किया ।
इस अवसर पर शिव प्रसाद तिवारी, सत्येन्द्र नारायण दुबे ,अंबिका सिंह, मुखा तिवारी, नरेंद्र सिंह, विनय सिंह, वीरेंद्र दुबे ,महेंद्र मेहता ,उपेंद्र सिंह, यदु मौवार, रामनाथ साव एवं बच्चे उपस्थित थे। विदित हो कि मानस महामण्डल की स्थापना हिंदी के सुपरिचित विद्वान स्व वशिष्ठ नारायण द्विवेदी ने की थी। यह एक विशुद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो साहित्यिक एवं वैचारिक गोष्ठी करती रहती है