औरंगाबाद :विभिन्न मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्त्ताओं ने किया प्रदर्शन
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय परिसर में अभिकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही जमकर नारेबाजी किया। चेयरमैन को संबोधित ज्ञापन शाखा प्रबंधक को सौंपा। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में अभिकर्ताओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम के संबंधित कार्यों से अलग रहकर विश्राम दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि पालिसी से जीएसटी वापस लिया जाए। अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाया जाए। पालिसी पर बोनस में वृद्धि किया जाए।
बीमा धारकों द्वारा लिये जानेवाले ऋण पर ब्याज दर कम किया जाये। जीएसटी समाप्त किया जाये। अभिकर्ताओं के लिए वेलफेयर फंड बनाने, ग्रेच्युटी की राशि में बढ़ोतरी करने, पेंशन योजना लागू करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। प्रबंधन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करेगा तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दुबे,सचिव उमेश कुमार सिंह,सतीश कुमार मिश्रा,गिरीश कुमार सिंह,दिलीप कुमार स्वर्णकार,धीरज कुमार,सीताराम सिंह,सुनील कुमार तिवारी,विकास पाण्डेय,विद्या देवी,सत्येंद्र सिंह,रामकृत राम,रविन्द्र प्रसाद,सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।