औरंगाबाद :प्रकृति रक्षा का संदेश देते सीआईएसएफ जवानों ने किया पौधारोपण
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर एनपीजीसीएल मे कार्यरत सीआईएसएफ के द्वारा क्षेत्र के राजकीय मध्य विधालय माधे शिवनपुर आदि जगहों पर प्रकृति एवं पेड़-पौधा की रक्षा के संकल्प के साथ सीआइएसएफ ने पौधारोपण किया । उक्त कार्यक्रम सीआईएसएफ के कमांडेड राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व मे की गयी। वही कार्यक्रम को संबोधित करते कमांडेड ने वृक्षो के महत्व के बारे में लोगों को बताया । अधिकारियों ने कहा कि पौधा लगाना एवं उसकी रक्षा करना समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है। हर किसी को पौधा लगाना चाहिए एवं पेड़-पौधों की रक्षा करनी चाहिए। वातावरण असंतुलित होने के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा देखा जा रहा है। प्राकृतिक विपदा का भी वह एक कारण है। सीआइएसएफ की ओर से हमेशा इस तरह के सामाजिक दायित्वों को निभाया जाता है ।
अधिकारियों ने बताया कि सीआइएसएफ के जवान देश की आतंरिक सुरक्षा के साथ-साथ चुनावों में अपने दायित्व को निभाते है। वर्तमान में सरकार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें भी अपना दायित्व निभा रहे है। वर्तमान में वैष्शिक वातावरण में वृक्षों की महत्ता के बारें में बताते हुए संदेश दिया कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं एवं वृक्षारोपण के साथ यह भी आवश्यक है कि लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल की जाए। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि सभी अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर स्वच्छ भारत एवं ग्रीन भारत के निर्माण में योगदान दें। जितने भी पौधे लगाए हैं। पौधे जीवित रखने के लिए दृढ़संकल्प लिया गया। इस दौरान निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, संजय कुमार ध्यानी, निरीक्षक अनिल राय आरके सिंह विद्यालय के अध्यापक संजय कुमार, मनीष चोपड़ा ,आलोक कुमार रितेश कुमार, संजय कुमार, सुरेश कुमार सिंह,लाल बहादुर गुप्ता,जयंत प्रताप,गौरव कुमार सिंह के साथ सीआईएसएफ के जवान एवं विधालय की बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण भी उपस्थित थे।