औरंगाबाद :शिव चर्चा के जनक हरिद्रानंद के निधन पर लोगों ने व्यक्त की गहरी संवेदना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में शिव शिष्यता के जनक, शिव चर्चा के संस्थापक एवं तीन सूत्र के दाता साहब श्री हरिद्रानंद महराज के निधन होने की सूचना मिलते ही नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में शिव शिष्यों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन पर पिंटू कुमार कांस्यकार ने साहब हरिद्रानंद महराज के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में संतोष कुमार सोनी,रौशन कुमार सोनी,सरिता देवी, सबिता देवी,रामजी सोनी,आलोक कुमार,प्रदीप कुमार,कृष्णा प्रसाद,विवेक कुमार सहित कई अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की। करोड़ों परिवार तक शिवगुरु की महिमा पहुंचाने वाले और शिव शिष्य परिवार के जनक स्वामी हरिंद्रानंद जी अब नहीं रहे। बीते कुछ दिनों से वे ह्दय रोग से पीड़ित थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें रांची के एचइसी स्थित पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बेहतर इलाज के लिए उन्हें पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। इनके निधन से नवीनगर शिव शिष्य के परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की।