औरंगाबाद :देव थाना के एएसआई को जान से मारने की धमकी देने वाला, अवैध शराब तस्कर गुड्डू गिरफ्तार,एक दर्जन से अधिक मामलों में है अभियुक्त
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता हांथ लगी है । देव थाना पुलिस ने आज गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए औरंगाबाद जिले के मुख्य बाईपास से लगभग एक दर्जन से अधिक मामले में अभियुक्त रहे गुड्डू यादव ,पिता मोहन यादव उर्फ मोहनलाल यादव, ग्राम बदल बिगहा ,थाना मदनपुर को गिरफ्तार किया है । इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू यादव पर देव थाना में चार प्राथमिकी, ढीबरा थाना में दो प्राथमिकी तथा मदनपुर थाना में छह प्राथमिकी दर्ज है ।
थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गुड्डू यादव बीए पार्ट 2 तक पढ़ाई कर आमदनी नही के कारण वर्ष 2016 में दशहरा के समय से शराब के धंधा को पकड़ लिया यही कारण है की एक दर्जन मामले में कई मामले शराब से जुड़े हुए है । हालांकि बीच में गुड्डू यादव जेल भी जा चुका है ,बावजूद इसके जेल से छूटने के बाद अवैध शराब के धंधे में लिप्त हो गया और शराब से ही अवैध संपति अर्जित की है ।
थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने आगे बताया कि शराब में धंधे में लिप्त रहने और कई एफआईआर दर्ज रहने के कारण जब देव थाना के एएसआई दिनेश मंडल द्वारा इसके घर पर छापामारी किया गया तो गुड्डू यादव ने फोन कर एएसआई दिनेश मंडल को थाना में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी जिसके बाद देव थाना में कांड संख्या 46/21 दर्ज किया गया था । कई मामला होने के कारण गुड्डू यादव फरार चल रहा था ,वहीं इसे पुलिस पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही थी लेकिन अक्सर यह पुलिस को देख भाग जाता था ।
वहीं इस पर तीन थाना में कुल एक दर्जन मामले दर्ज है। देव थाना में कांड संख्या 23/21,46/21,48/21,मदनपुर थाना में 110/18,289/18,50/20,244/20,102/22,104/22, ढिबरा थाना में 17/16,8/20 दर्ज है । सभी मामले मारपीट,अवैध शराब तस्करी, एएस आई को धमकी देने से संबंधित है ।पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया है ।