औरंगाबाद:देव में बिजली विभाग की दूसरी कार्यवाई, मानव बल सुनील कुमार हुए सेवामुक्त

Magadj Express:औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में बिजली विभाग ने आज पुनः कार्यवाई करते हुए देव के विद्युत प्रशाखा देव में कार्यरत मानव बल सुनील कुमार को सेवा मुक्त कर दिया है ।बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व पैसा के लेन देन संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वीडियो में सुनील कुमार मानव बल की उपस्थिति भी उस वीडियो में दिखाई दे रही है ।कहा जा रहा है कि सुनील कुमार की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है इसी को लेकर यह कार्यवाई मानव बल की एजेंसी के द्वारा किया गया है ।

पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त विषयक प्रासंगिक पत्र के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में सूचित करना है कि, आपकी सेवा संतोषजनक नहीं रहने के कारण तत्क्षण प्रभाव से आपको कार्य मुक्त किया जाता है।