औरंगाबाद :भरभरा कर गिरा जर्जर पक्का मकान,बाल बाल बचा पूरा परिवार

0
जर्जर मौत

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-एक पुराना जर्जर मकान भरभरा कर गिर पड़ा।जिससे घर मे रह रहे परिवार वाले बाल बाल बच गये।घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत अंतर्गत जुड़ाही गाँव का है।जुड़ाही निवासी राजन रिकियासन और महेन्द्र रिकियासन ने बताया कि,उन दोनो का घर पास मे ही है।

सुबह मे हल्कि बारिश हो रही थी।वेलोग अपने घर मे बैठे थे।तभी एक तेज आवाज़ सुनाई दी।जब वेलोग बाहर निकले तो देखा का उनके घर का छत भरभरा कर गिर रहा था।इसे देखते ही घर के सभी लोग बाहर निकल गये।घर मे रखे खाने – पिने का सामान,अनाज,बर्तन,बक्सा, कपड़ा,मुर्गा – मुर्गी सबकुछ गिरे हुए छत के मलबा के निचे दब गया।

पीड़ित परिवारों ने बताया कि, उनका पुराना पक्का का मकान था।जो जर्जर हो चुका था।वेलोग मेहनत मजदूरी कर किसी तरह घर परिवार चलाते हैँ।इस घटना के बाद वेलोग हतोत्साहित हैँ।उनके पास रहने के लिए ना तो कोई घर बचा है और ना ही खाने के लिए अनाज।अब वेलोग कैसे जी पाएंगे।घटना की सूचना पाकर आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गये।सूचना पाकर दक्षिणी उमगा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की।उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।इधर पीड़ित परिवारों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed