औरंगाबाद : तीन वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरार गांव में वारंट के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इसमें सुरार गांव से तीन वारंटी सुरेन्द्र राम तथा महेन्द्र पासवान तथा रामाधार राम को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के द्वारा छापेमारी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस सम्बंध मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट की अवमानना करने वाले फरारी वारंटी सुरार गांव निवासी सुरेन्द्र राम तथा महेन्द्र पासवान तथा रामाधार राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी उसके घर से की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।