औरंगाबाद:ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव भदवा पंचायत चल रहे योजनाओं का किया जांच,सचिव ने महिला मुखिया को झांसी की रानी का दिया उपाधि
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के भदवा पंचायत में चल रहे विकास कार्य योजना का बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर शाह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मनरेगा, एलएसपीएस ,स्कूल, आगनबाड़ी, सामुदायिक स्वच्छता परिसर सहित विभिन्न योजनाओं का जांच किया। जांच उपरांत सचिव ने बताया कि आवास योजना के सभी कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने पंचायत में अच्छे विकास कार्य को देखते हुए महिला मुखिया प्रमिला देवी को झांसी की रानी की उपाधि देते हुए विकास कार्य में सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने सैलोपुर के एक दिव्यांग नागेंद्र पासवान को सभी तरह की सुविधा देने के लिए बीडीओ साधु शरण पांडेय को निर्देश दिया। मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि विकास कार्य में स्थानीय समाज सेवी एवं पंचायत से जुड़े सभी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहने के कारण ही विकास कार्य अच्छा हो रहा है।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अवधेश कुमार सिंह ,पूर्व उप प्रमुख रणविजय यादव, उप मुखिया प्रतिनिधि प्रेमचंद वर्मा, पंचायती राज्य पदाधिकारी सह कार्य पालक पदाधिकारी अमर कुमार ,कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन कुमार, कार्यपालक सहायक अमित कुमार, प्रखंड समन्वयक अमरेंद्र कुमार, आवास पर्यवेक्षक मृणाल कुमार, प्रखंड कार्यपालक सहायक सरोज कुमार, अमित कुमार, अकाउंटेंट साकिब, सलैया पंचायत मुखिया मनोज कुमार , पिपरोरा पंचायत मुखिया धनंजय कुमार, पंचायत सेवक सीताराम प्रसाद ,सुरेश कुमार, पीआरएस संजू कुमारी, प्रखंड नाजिर विनय कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक रविंद्र शर्मा, कोटवारा पर्यवेक्षक अनिल कुमार ,नारायण कुमार, वार्ड सदस्य शाहबाज आलम, प्रतिनिधि सुभाष शर्मा, पीटीए हैदर अली उपस्थित थे।