औरंगाबाद :भाजपा नेता ने देव की समस्याओ से जिलाधिकारी को कराया अवगत ,जिलाधिकारी ने समुचित कार्यवाई को लेकर दिया आश्वासन
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सुहर्ष भगत जिला पदाधिकारी औरंगाबाद से कार्यालय कक्ष में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह ने मिल कर आवेदन देकर शीघ्र निष्पादन का आग्रह किया । आलोक कुमार सिंह ने अपने आवेदन में जिला पदाधिकारी से चौरसिया नगर (सूर्यकुंड तालाब के पूरब ) में बरसात में जल निकासी नही होने के कारण जल जमाव से मुक्ति के नाला निर्माण कराने का आग्रह किया है । जल जमाव के चलते सुदीबिगहा , सरब बिगहा के किसानों का लगभग 30-35 एकड़ कृषि योग्य भूमि डूब क्षेत्र में तब्दील हो जाता है । जल जमाव इतना अधिक होता है कि चौरसिया नगर के एक बड़ी आबादी का जीवन नारकीय हो जाता है । चौरसिया नगर से बुढ़वा महादेव होते हुये हरिकीर्तन बिगहा , सरब बिगहा जाने वाला सम्पर्क पथ अवरुद्ध हो जाता है ।
पिछले वर्ष नगर पंचायत चुनाव के पूर्व तत्कालीन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा तकनीकी अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर 37 लाख , 25 लाख एवं 17 लाख का तीन जगहों पर नाला निर्माण का प्राक्कलन बना कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान किये थे । तत्कालीन नगर एवं आवास विभाग द्वारा राशि भी उपलब्ध कराया गया था , किन्तु अब तक नगर पंचायत के उदासीनता के कारण नाला निर्माण नही हो सका । इसी प्रकार देव गोदाम पर सड़क के दोनों छोर पर नाली निर्माण नही हो पाने और अधूरे नाली निर्माण के चलते जल जमाव हो जाता है , थोड़ा पानी होने के बाद सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है ,व्यवसायियों को भी दुकाने चलाने में दिक्कत होती और आने जाने वालो को दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है । देव बहुआरा मोड़ के पास नाली निर्माण कराया गया था सड़क पार कर उक्त नाली को बरसाती नाला में डाला गया था , उक्त नाली पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया फलतः नाली का पानी घरो में घुस रहा । इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही कार्यवायी का भरोषा दिलाया ।
जिला पदाधिकारी से आलोक कुमार सिंह ने देव नगर पंचायत क्षेत्र में अत्यंत निर्धन परिवार जिन्हें रहने योग्य सर पर छत नही है , जो परिवार स्वयं अपना मकान बनाने में सक्षम नही है , किसी प्रकार अपने परिवार को दो जून के भोजन की व्यवस्था कर पा रहे वैसे गरीब और असहाय परिवारों को चिन्हित कर नगर एवं आवास विभाग के मानक के अनुसार सर्वे करवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने का आवेदन दिया । उन्होंने ने बतलाया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो को तिरपाल और प्लास्टिक के सहारे आसमानी धूप , बरसात से बचने का उपाय करते देखा । सरकार ऐसे ही गरीब परिवारों को आवास योजना से आच्छादित करने का संकल्प लिया है । देव नगर पंचायत की अधिसूचना के पूर्व ऐसे लोगो की एक सूची राज्य सरकार द्वारा सत्यापन कराया गया था , इसी बीच नगर पंचायत की अधिसूचना होने के कारण लोग स्वीकृत सूची के वावजूद आवास योजना से वंचित रह गए । लगभग 2 साल से ऐसे गरीब परिवार मकान के अभाव में नारकीय जीवन जीने को अभिशप्त हो रहे । जिला पदाधिकारी सूहर्ष भगत ने शीघ्र ही इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से पहल कर आवास योजना प्रारम्भ कराने का भरोषा दिया है ।