औरंगाबाद :मुहर्रम मे शांति भंग करने वालों पर होगी कड़ी कारवाई,मदनपुर मे 65 लोगों पर धारा 107 दर्ज
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -मुहर्रम पर्व मे शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जायेगी।उक्त बातें औरंगाबाद जिले के मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने मंगलवार को लाइसेंसधारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।बताते चलें कि, मुहर्रम मे विधि व्यवस्था कायम रहे एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व सम्पन्न हो।इसके लिए 65 लोगों के खिलाफ मदनपुर थाने मे 107 दर्ज की गयी है।साथ ही कई लोगों को बॉन्डडाउन करके शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने पर जोर दिया गया है।बैठक के दौरान पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,बीडीओ कुमुद रंजन एवं थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने लाइसेंसधारियों को निर्देश देते हुए बताया कि,कोई भी पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतिक है।इसमे आपसी मतभेद की कोई जगह नहीं बनती है।इसलिए इसे नियमानुसार शांतिपूर्वक मनाएं।
पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र एवं बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि, मुहर्रम को लेकर सरकार के द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैँ।बिना लाइसेंस के कोई भी जुलुश नहीं निकलेंगे।असामाजिक तत्वों पर पुलिस के द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी।जो लोग मुहर्रम के दौरान शांति भंग करेंगे उन्हे चिन्हित कर कड़ी कारवाई की जायेगी।बैठक मे कहा गया कि, जो भी जुलुश के लाइसेंसधारी हैँ वो जुलुश के दौरान अपना अपना वॉलिंटियर जरूर रखें।बताते चलें कि, 28 व 29 जुलाई को मुहर्रम के जुलुश के दौरान बिजली प्रवाहित अवरुद्ध कर दिया जायेगा।ताकि, किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो।इस दौरान जुलुश के सभी लाइसेंसधारी उपस्थित थे।