औरंगाबाद :उमस भरी गर्मी में अनियमित बिजली आपूर्ति व लो वोल्टेज से लोग परेशान
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर उमस भरी गर्मी में अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशानी बढ़ गई है। इतना ही नहीं बिजली रहने के बाद भी लोगों को लो वोल्टेज से दिक्कत हो रही है। नवीनगर मुख्यालय की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है।उपभोक्ताओं को बिजली के अभाव में रात की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। गर्मी में पूरी रात लोगों को जागकर बिताना पड़ रहा है। लिहाजा नींद पूरा नहीं होने के कारण लोग बीमार होने लगे हैं। बिजली की चरमराई स्थिति को सुधारने की दिशा में विद्युत विभाग के अभियंता द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि अधिक लोड बढ़ने के कारण ही कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है। पहले के मुकाबले बिजली पर अधिक लोड हो गया है, जबकि ट्रांसफार्मर पहले की जरूरत के हिसाब से लगे हैं।
24 घंटा बिजली मिलने के बावजूद लोगों को नियमित आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। पुराना तार रहने के कारण बार-बार फाल्ट हो जाता है। इससे आपूर्ति बाधित हो जाती है। पिछले एक सप्ताह से बिजली की स्थिति काफी खराब हो गई है। गर्मी में घंटों बिजली नदारत रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है। बिजली के अभाव में लोगो का नींद पूरा नही हो पा रहा है। हथपंखा के सहारे लोग रात बिताने को मजबूर हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर विभाग की ओर से भी कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।
उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था को लेकर जब स्थानीय कनीय विद्युत अभियंता से जब फोन पर संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जाता है तो फोन की घंटी बजती रहती है परंतु फोन रिसीव नहीं करते हैं।फिलहाल समस्या बरकरार है। 24 घंटे मे महज 4 से 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही ऊपर से लो वोल्टेज ने परेशानी बढा रखी है। वही लोगों ने अधिकारीयो को मामले मे पहल कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।