गया:भारतीय नौसेना ने सशस्त्र बलों में युवाओं की अधिक भागीदारी के लिए आउटरीच कार्यक्रम किया आयोजित
Magadh Express:-भारतीय नौसेना की पहल को प्रोत्साहित करने के अनुरूप मुख्यालय पूर्वी के तत्वावधान में सी कॉन्शसनेस, नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम नौसेना कमान ने गया ग्रुप एनसीसी मुख्यालय के तहत 6 बिहार बटालियन एनसीसी के देखरेख में डीएवी कैंट सभागार में लगभग 400 एनसीसी कैडेट्स,सीडीटीएस और स्कूली बच्चों के लिए आउटरीच पीजीएमई कार्यक्रम आयोजित किया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य रक्षा सेवाओं में गया (बिहार) के युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाना, राष्ट्र निर्माण को मजबूत करना और क्षेत्र में समुद्री चेतना को बढ़ावा देना है।
“मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने बताया कि उपस्थित लोगों द्वारा बहुत उत्साह और रुचि प्रदर्शित की गई। एनसीसी कैडेट्स एवं छात्रों ने बातचीत के दौरान गहरी रूचि दिखाई और भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए काफी प्रेरित हुए भारतीय नौसेना द्वारा अपने लोगों तक पहुंचने के लिए इस तरह के और कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल पीके त्रिपाठी ने अगले चरण के कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाकर जमशेदपुर के लिए रवाना किया।इस मौके पर ट्रेनिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल डी अजीत कुमार , डीएवी कैंट स्कूल की प्राचार्य अंजलि, एएनओ बीएन तिवारी, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, हवलदार सुरेंद्र एवं गोपीनाथ सहित अन्य लोग मौजूद थे।