औरंगाबाद:मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित,बिना लाइसेंस के नहीं निकलेंगे जुलुश
संजीव शामिल –
Magadh Express:-मुहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने की।बैठक मे जुलुश को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि,जुलुश पूर्व से तय मार्ग से ही निकलेंगे जो निर्धारित समय के अनुसार ही होंगे।उन्होंने बताया कि,बिना लाइसेंस के जुलुश नहीं निकलेगा।जुलुश के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।साथ ही घातक हथियार,नशा,धर्म विरोधी नारे/गाने सभी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने कहा कि,जो सरकार का निर्देश है उसी के अनुसार मुहर्रम का त्योहार मनाएं।जो असामजिक तत्व होंगे उनपर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।जो कानून का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।इस दौरान डॉ संत प्रसाद,ज्ञानदत पाण्डेय,मोहम्मद वसीम अंसारी,सादे आलम,धनंजय कुमार,मोहम्मद रिजवान,तुफैल अंसारी,मोहम्मद मुख़्तार,फिरोज आलम,शुल्लू शाह,मोहम्मद रफीक,देवेंद्र मिश्र,दिलीप कुमार गुप्ता,लालदेव यादव आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।