औरंगाबाद:पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह की ,106 वीं जयंती मनी

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर में ग्राम पंचायत के मुखिया अलावती देवी के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह जी की 106वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन समाजसेवी राणा सुनील सिंह ने किया। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार में राजनीतिक सुचिता के प्रतीक सत्येन्द्र नारायण सिंह शिक्षा मंत्री रहते हैं पूरे बिहार में शिक्षा का लौ जलाया।मगध विश्वविद्यालय की स्थापना में इनकी महत्व भूमिका थी।

मगध मेडिकल कॉलेज एवं बिहार में दर्जनों महाविद्यालयों की स्थापना का श्रेय उन्हीं को जाता है औरंगाबाद में बियाड़ा की स्थापना एनटीपीसी की स्थापना उन्हीं का देन है ।मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कालजई कार्य किए थे। जयंती समारोह में सुजीत कुमार सिंह संत मारियन मिशन स्कूल के डायरेक्टर सतीश सिंह , पल्लवी सिंह संजू सिंह जितेंद्र कुमार सिंह सुजीत कुमार सिंह नंद जी यादव सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *