औरंगाबद जिले मे बना मगही फिल्म बिंदा ठाकुर ट्रेलर हुआ रिलीज

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर के स्थानीय कलाकारों के द्वारा मगही भाषा मे फिल्म बनायी गयी। जिसमे निर्माता निर्देशक के रुप मे प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के घुरा गांव निवासी विकास मिश्रा के निर्देशन मे फिल्म की शुटिंग औरंगाबाद जिले के बाबा भोलेनाथ शुद्ध शाकाहारी लाईन होटल जोगिया मोड,बायोलोजीकल गार्डेन सुन्दर गंज, जोगिया सहित विभिन्न स्थलों पर शुटिंग की गयी। जिसका ट्रेलर रिलीज किया गया हैं।

फिल्म मे स्थानीय कलाकारों ने अपना दम खम लगाया है। वही जानकारी देते फिल्म बिंदा ठाकुर के निर्माता विकास मिश्रा ने बताया कि या फिल्म मगही भाषा में बनाई गई है देहाती बाबू फिल्म के बैनर तले यह फिल्म बनी है। जिसका ट्रेलर रिलीज की गयी है। फिल्म 25 जुलाई को आयेगी।


फिल्मांकन और उसकी कहानी कई मायनों में एक सिनेमाई क्रांति लाएगी। यह दिलचस्प और बेहतरीन कहानियों पर आधारित है, जो आपस में संबंधित है। इसे एक छोटे से गांव की पृष्ठभूमि में स्थापित किया गया है। यह फिल्म एक छोटा सा गांव की है, जो गांव मे एक बिंदा ठाकुर नाम का एक गुण्डा है जिस पर आधारित यह शार्ट फिल्म है। इस फिल्म की कहानी विचारोत्तेजक है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। सिनेमैटोग्राफी शानदार है और फिल्म मधुर और सुखद जो निश्चित रूप से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। फिल्म में बड़ी बारीकी के साथ तथ्यों को सही माध्यम से दर्शाया गया है।

फिल्म के निर्माता विकास कुमार मिश्रा ने बताया कि बहुत सारे भाषाओं में फिल्म बनते तो है पर हमारा क्षेत्रीय भाषा मगही में बहुत कम ही फिल्म बनते हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि हम अपनी भाषा में और भी फिल्म बनाएंगे और यदि दर्शकों का प्यार और स्नेह मिला तो हमारा मगही फिल्म भी बहुत आगे तक जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे मगध क्षेत्र में बहुत सारे कलाकार हैं जिनमें टैलेंट कूट कूट कर के भरा है पर उन्हें फिल्म में मौका नहीं मिलता है ।

फिल्म में काम करने का हमारा प्रयास रहता है कि हम उन कलाकारों को अपने इस छोटी सी शॉर्ट फिल्म में रखने का कोशिश करते हैं ताकि वह अपने टैलेंट को दर्शकों के सामने दिखाएं और आगे बढे। वही इस फिल्म में कलाकार दिलकेश, दीवाना, पंकज मल्होत्रा, रोहित शर्मा प्रिया ,संजय मिश्रा ,पिंटू वर्मा ,रंजीत टाइगर ,राकेश बेदर्दी, गुड्डू जहरीला विशेष आभर अजय साहसी, संदीप कुमार सोनी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *