औरंगाबाद:जल संकट की शिकायत पर बेला गाँव पहुंचे मदनपुर बीडीओ,नल जल योजना को लेकर ग्रामीणों को किया आश्वास्त

0

संजीव कुमार –

MagadhExpress-जल संकट की शिकायत मिलने के बाद सोमवार को औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुगंध सौरभ ने सलैया पंचायत के बेला गाँव का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या से रूबरू होकर उसके निदान को लेकर आश्वास्त किया है।बताते चलें कि, सलैया पंचायत के बेला गाँव अंतर्गत वार्ड नंबर – 06 मे पानी की किल्लत से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इस वर्ष भीषण गर्मी मे जहाँ एक तरफ चापाकल सुख चुके हैँ तो वहीं जल स्तर भी निचे की ओर खिसक चुका है।जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए दर – दर भटकना पड़ रहा है।

जल संकट की समस्या उत्पन्न होने से उनके दिनचर्या पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।लोग पानी के लिए तमामा परेशानियों से जुझते हुए सरकार के तरफ एक उम्मीद लगाए बैठे रहे।लेकिन फिर भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया।चुनाव के समय मे जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गये बड़े बड़े वादे भी हवा मे उड़ गये।ऐसे थके हारे ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ सुगंध सौरभ से की।जिसके बाद बीडीओ सुगंध सौरभ,बिसीओ बिनोद कुमार,उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव ने बेला गाँव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान बीडीओ ने आश्वासन देते हुए बताया कि, बेला गाँव के वार्ड नंबर -06 मे पानी किल्लत है।

इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गाँव मे नल जल योजना को धरातल पर उतारने को लेकर जगह का निरीक्षण किया गया है।ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार तरह पहुँचाते हुए बहुत जल्द नल जल योजना के तहत पानी सम्बन्धित समस्याओं को दूर किया जायेगा।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति,शिक्षा एवं मध्याहन भोजना की गुणवता आदि के विषय मे प्रधानाध्यापक गुप्ता पासवान से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिया।

इस दौरान प्रधानाध्यापक ने विद्यालय मे पानी निकासी को लेकर बीडीओ से शिकायत की और नाली निर्माण कराने की मांग की।बीडीओ ने विद्यालय सम्बन्धित समस्याओं के जल्द निवारण को लेकर आश्वासन दिया।इस दौरान वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कपिल कुमार,पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि उदय यादव सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *