औरंगाबाद: सावन की पहली सोमवारी, देवकुंड स्थित दूधेश्वरनाथ पर 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक,हर हर महादेव से गुंजायमान रहा शिव नगरी
गौतम उपाध्याय
Magadh Express:-|सावन की पहली सोमवारी को लेकर औरंगाबाद जिले के गोह स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ की नगरी देवकुंड धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अहले सुबह से देर शाम तक शिव भक्ताें ने हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए बाबा दूधेश्वरनाथ पर जल अर्पण किया। पहली सोमवारी पर जल अर्पण करने के लिए रविवार की रात से ही मंदिर परिसर में दूर-दराज इलाकों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।
श्रद्धालुओं के दर्शन से पहले गर्भ गृह में मठ के मठाधिश कन्हैयानंद पुरी के नेतृत्व में श्रृंगार, पूजन व अभिषेक किया गया। वहीं लगभग पौने चार बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मंदिर के गर्भ गृह को खोल दिया गया। सबसे पहले कांवरियों व डाक बम के दर्शन कराया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों को दर्शन करने का मौका दिया गया।
जलाभिषेक से पूर्व रविवार की संध्या भोला जागरण कमेटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें दर्जनों कलाकारों के गीतों पर श्रद्धालु झुमते रहे। बीच-बीच में आकर्षक झांकी भी निकाली गई थी।
महिला व पुरूष श्रद्धालुओं के लिए कराई गई है बैरीकेडिंग
मंदिर के गर्भगृह में दर्शन को लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर कमेटी के द्वारा व्यवस्थाएं भी की गई है। भीड़ के कारण किसी तरह की अव्यस्था का माहौल उत्पन्न ना हो। इसको लेकर पुरूष व महिला श्रद्धालुओं की अलग-अलग बेरकेडिंग कराई गई है। पहले दिन सोमवार को श्रद्धालुओं को जलाभिषेक के लिए ज्यादा देर तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ा। वहीं दर्शन को लेकर सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।
देवकुंड थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार सहित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी, सैकड़ों महिला -पुरूष बल के साथ अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव मिश्रा, संजय कुमार, सुमित मिश्रा, विकास कुशवाहा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मेला में डटे हुए दिखें।