अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर औरंगाबाद के चेई नवादा पंचायत में किया गया योगाभ्यास ,योग से पाएं निरोगी काया – विकास कुमार सिंह
अंतररास्ट्रीय योग दिवस के मौके पर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के चेई नवादा पंचायत में योग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह सहित कई पंचायत वासी शामिल हुए और योग किया ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की शुरुआत भारत से हुई थी और योग ने विश्व भर में समानता, शांति और स्वास्थ्य की भावना को प्रचारित करने का महत्वपूर्ण काम किया है। योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस के मद्देनजर चेई नवादा पंचायत में योगाभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें कई ग्रामीणों ने योग से संबंधित जानकारी लिया । मुखिया ने कहा कि योग आजकल ध्यानाधारण जीवनशैली के रूप में बहुत लोकप्रिय हो रहा है । जिस गति से आज विश्व भर में लोग तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहें है चिंतनीय है । नियमित रूप से योग करने से बहुत प्रकार के बीमारियों से बचा जा सकता है । मुखिया ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि योग का मतलब होता है निरोगी काया । योग के नियमित अभ्यास करें और निरोग रहें । आज के व्यस्त जीवन मे योग का अभिन्न योगदान है और योग के प्रति पूरे विश्व भर में लोगो का रुझान बढ़ा है ।