औरंगाबाद :देव सूर्य मंदिर के आय व्यय की जांच सहित सूर्यकुंड तालाब पर अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी को दिया गया आवेदन

0
deo

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के देव सूर्यकुण्ड तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं सूर्य मंदिर न्यास परिषद में आय-व्यय की राशि सार्वजनिक करने के संबंध में औरंगाबाद जिला अधिकारी को आवेदन देते हुए कार्यवाई का मांग किया गया है। आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि प्रसिद्ध सूरजकुंड तालाब एवं सूर्य मंदिर देव के सूर्य कुंड तालाब को अतिक्रमणकारियों के द्वारा अतिक्रमण कर सब्जी दुकानदारों के द्वारा सब्जी का कचरा तालाब में फेंका जाता है।पूर्व में लोहे का ग्रिल गेट लगाया गया उसे काटकर चुरा लिया गया है ,तालाब पर सभी दुकान अंडा दुकान, टेंपो स्टैंड, चाय,समोसा दुकान लगा हुआ है।

इस संबंध में देव के एक निवासी अनिरुद्ध सिंह ने औरंगाबाद जिला अधिकारी को एक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन में कहा है कि 32 लाख के लागत से सरकारी सब्जी सेड बना हुआ है। फिर भी सब्जी विक्रेता सेड में सब्जी ना बेचकर तालाब पर सब्जी दुकान लगाए हुए हैं। जिसे सूर्यकुण्ड तालाब अतिक्रमण के चपेट में है।उल्लेखनीय है कि देव सूर्य मंदिर न्यास परिषद का गठन तो किया गया है। लेकिन न्यास परिषद द्वारा आय व्यय का लेखा जोखा सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। पूरी संभावना है कि न्यास परिषद के सदस्य एवं अधिकारी पैसा का आपस में बंदरबांट कर रहे हैं तथा सूर्य भगवान एवं आम नागरिक के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसका सच्चाई जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच की जाए। इस बात की जानकारी देते हुए देव निवासी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन प्राप्त हुआ है कि जल्द ही इस दिशा में जांच की जाएगी और जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed