औरंगाबाद :मिशन शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन,मिशन शक्ति योजना के तहत संचालित हो रहे एवं संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओ की दी गई जानकारी

0

मगध एक्सप्रेस :-जिला प्रोग्राम कार्यालय ICDS औरंगाबाद द्वारा मिशन शक्ति योजना के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन योजना भवन सभागार में किया गया। प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा गया कि महिलाओं के सुरक्षा संरक्षा एवं सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलायी जा रही है। कार्यशाला में उपस्थित सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त महोदय ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी को घर-घर तक पहुंचाएंगी। इसकी मैं अपेक्षा करता हूँ। उन्होंने कहा कि आप सभी क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी हितधारी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जीविका के साथ मिलकर मिशन शक्ति योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगी।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती अनुपम बाला ने आज के प्रशिक्षण सह कार्यशाला के बारे में बताते हुए कहा कि मिशन शक्ति योजना के तहत PMMVY के दिशा-निर्देशों में हुए बदलाव को अच्छी तरह समझेंगी और पात्र लाभुकों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगी। राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर श्रीमती पदमजा जयश्री बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हसपुरा एवं महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती कविता कुमारी ने PMMVY के कर्यान्वयन के बारे में बताया। प्रशिक्षण के तकनीकि सत्र में PMMVY के सफल क्रियान्वयन एवं ऑनलाईन आवेदन करने हेतु मिशन शक्ति समन्वयक श्री मिथलेश कुमार ने PPT के माध्यम से विस्तारपूर्वक बिन्दुवार जानकारी उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं सहभागियों को दिया। इसके साथ ही सभी सहभागियों से फीडबैक परीक्षण भी किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षु सफल हुए।

मिशन शक्ति योजना के तहत संचालित हो रहे एवं संचालित होने वाले विभिन्न योजना यथा वन स्टॉप सेन्टर (OSC), बेटी बचाओं बेटी पढाओ (BBBP) महिला हेल्पलाईन (MHL), नारी अदालत, सखी निवास, शक्ति सदन, पालना घर एवं DHEW के बारे में श्री राजीव रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, औरंगाबाद ने विस्तारपूर्वक बताया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने महिलाओं के सुरक्षा एवं संरक्षा की जानकारी देते हुए हेल्पलाईन नम्बर 181 एवं आपातकालीन सेवा हेतु नम्बर 112 के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्य स्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी देते हुए इसके तहत गठित आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति की जानकारी दी गई एवं इसके प्रावधान और प्रक्रिया की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण सह कार्यशाला के अंतिम सत्र में राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक श्री जय प्रकाश द्वारा पोषण मिशन एवं पोषण ट्रैकर की जानकारी PPT के माध्यम से दी गई एवं इसे सफल क्रियान्वयन के तरीके सिखाये गये प्रशिक्षण सह कार्यशाला एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाएं. प्रखंड समन्वयक एवं सभी सहभागियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed