औरंगाबाद :नवीनगर नगर पंचायत में स्ट्रीट लाईट बनी शोभा की वस्तु

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में लाखों खर्च करने बावजूद शाम होते ही सड़कों और कई मोहल्लों में अंधेरा पसर जाता है। नगर पंचायत हर वर्ष स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस पर लाखों रुपये खर्च करता है। बावजूद शहर में करीब 60 फीसदी स्ट्रीट लाइटें बंद ही रहती हैं। नगर पंचायत की सीमा में लगभग पांच हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट हैं।इनमें से अधिकतर खंभों पर लगी लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई हैं। ज्यादातर लाइट या तो बंद पड़ी हैं या फिर उससे कम रोशनी निकल रही है। कहीं स्विच खराब हैं, तो कहीं कनेक्शन का तार टूटा और लटका हुआ है। सड़कों व गली-मोहल्लों में लगी स्ट्रीट लाइट बंद होने पर अंधेरे के कारण आए दिन लोग गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोगों की लगातार मांग के बाद भी नप प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।

स्ट्रीट लाइट

शहर के मुख्य बाजार मंगल बाजार,शनिचर बाजार सहित कई जगहों पर लोगों की आवाजाही काफी है। ऐसे में शाम ढलने के बाद स्ट्रीट लाइट नहीं जलने के कारण इन रास्तों पर अंधेरा छा जाता है। वाहन चालकों के अलावा पैदल आने-जाने वालों को भी खासी दिक्कत हो रही है। शहर के अधिकतर प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रोड से निकलते हैं। इसके बावजूद सड़कों पर बंद स्ट्रीट लाइट दिखाई नहीं दे रही। इसके अलावा अधिकतर मार्ग पर गहरे गड्ढे बने हुए हैं। स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण अंधेरे में दुपहिया वाहन चालकों को गिरने का खतरा रहता है। शाम होते ही शहर का अधिकतर गोवंश शहर के मुख्य मार्गों के बीच में आ जाते हें। स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण दुपहिया वाहन चालक इनसे टकराकर घायल हो जाते है। वही नगरवासियों ने जल्द स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने की मांग की है।वही नगर पंचायत अधिकारी का कहना है कि शहर में स्ट्रीट लाइटों की समस्या को जल्द दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *