औरंगाबाद :पंडालों में प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से की गई गणपति बप्पा की पूजा अर्चना
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के भवानो खाप में जय माँ सेवा संघ समिति के द्वारा पंडालों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की गयी। जहा दिन भर पूजा और दर्शन के लिए श्रद्धालु आते रहे।पूजा पंडालों में ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के बीच भक्त विधि-विधान से श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर। फिर मंत्रोच्चार के बीच उनका पूजन-अर्चन किया ।गणेश उत्सव को लेकर दिन में शहर में उल्लास का माहौल रहा। भक्तिभाव के साथ श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों पूजा पंडाल में गणपति महाराज की पूजा अर्चना की।
भगवान को मोदक, दूर्बा और सफेद फूल अर्पित किया गया। पूजा के क्रम में भक्तों ने गणेश भगवान से परिवार व समाज के लिए मंगल कामना की।वही आचार्य धनंजय चौबे ने कहा कि ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश का पर्व प्रारंभ हो गया है। भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि बेहद महत्वपूर्ण मानी गई है। यह तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। इस दिन गणपति बप्पा का जन्म दिवस मनाया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा का जन्म हुआ था। इस दौरान मनीष कुमार,दीपक कुमार,सोनू कुमार,संजय कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।