औरंगाबाद :शतचंडी महायज्ञ को लेकर पतेया गाँव मे निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

0
सतचंडी महायज्ञ

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के मदनपुर में श्री शतचंडी महायज्ञ एवं देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को पतेया गाँव मे भव्य शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गई|गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। इस दौरान देवी-देवताओं की जय-जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।कलश यात्रा देवी मंदिर यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर उमगा होते हुए ऐतिहासिक उमगा तालाब घाट पहुंचा।जहां पर यज्ञ कार्यक्रम में विद्वान आचार्य लालभूषण मिश्र सहित कई महापंडितों व विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया।
कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां परिक्रमा के पश्चात कलश स्थापित किया गया। यज्ञ को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। कलश यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ ही पांच दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ प्रारंभ हो गया।

शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के लोगों ने जगह-जगह पर कमेटी के लोगों को लगाया था। बताते चलें कि आज जल यात्रा व मंडप प्रवेश के साथ है महायज्ञ प्रारंभ हुआ। वहीं शाम को वृन्दावन से आए प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता दीदी मां नर्मदेश्वरी के द्वारा कथा वाचन किया जायेगा।साथ ही प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति भी दी जाएगी।महायज्ञ का समापन 29 मई को प्राण प्रतिष्ठा,पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ किया जायेगा।इस महायज्ञ मे यजमान के रूप मे पंचम सिंह,बिट्टू सिंह,रौशन सिंह,सौरभ सिंह,कमलेश सिंह सह उनकी पत्नियां कलश यात्रा मे शामिल हुए।जल यात्रा मे सुरेंद्र सिंह,नवल प्रसाद,धनंजय सिंह,संतन सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल सिंह,आमस प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष रामाधार सिंह,ज्ञानदत पाण्डेय,नवीन पाठक,उपेंद्र सिंह,उपेंद्र सिंह,रंजीत सिंह,राजा सिंह चौहान, मुन्ना कुमार,विकास कुमार,सुनील कुमार आदि सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed