औरंगाबाद:राष्ट्रीय लोक जनता दल ने राज्यपाल के नाम डीएम को सौपा ज्ञापन ,सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की किया मांग

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता ने महामहिम राज्यपाल के नाम औरंगाबाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले और महिला विरोधी आचरण के दोषी बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री श्री सुरेंद्र यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है ।जिलाध्यक्ष ने कहा है कि विगत दिनों गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र यादव ने महिला समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। गौरतलब है कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या से श्रीमती करिश्मा कुमारी बड़े अंतर से जिला परिषद की सदस्य निर्वाचित हुई है। माननीय मंत्री ने उक्त महिला के कथित रूप से अमर्यादित कपड़ा पहन कर वोट प्राप्त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस दौरान कई अन्य व्यक्तिगत टिप्पणी भी किए, साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं (सुरेद्र यादव) और तेजस्वी यादव भी चुनाव हर जाएंगे। उनके आपतिजनक टिप्पणी वाले सारे तथ्य मीडिया में उपलब्ध है।

ऐसी समझ भारतीय संविधान, चुनाव प्रक्रिया में स्त्री-पुरुष की प्राप्त समान अधिकार की प्रणाली और लोकतंत्र के मूल आधार पर चोट पहुंचाता है। ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखने का अर्थ होगा कि पूरी मंत्रिपरिषद सरकार और संबंधित राजनीतिक दल का समर्थन ऐसे बेहद घटिया विचारों से मिला हुआ है। बिहार की जनता इस तरह की मानसिकता वाले व्यक्ति को नहीं कर सकती है। उपरोक्त मंत्री पर पूर्व में भी महिला विरोधी कार्य और आपराधिक कृत्य के आरोप लगते रहे हैं, जो रिकॉर्ड पर है।अतः हम महामहिम से मांग करते हैं कि ऐसे आरोपित मंत्री को अविलंब बिहार मंरिमंडल से बर्खास्त किया जाए और पीडित महिला को सुरक्षा प्रदान की जाए।इस दौरान जय शंकर कुमार द्विवेदी नवीनगर ,पप्पू पाण्डेय नवीनगर सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *