औरंगाबाद:श्री सीमेंट से सेटलमेंट के जुगाड़ में लगे है रफीगंज के पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष-प्रमोद सिंह

0
FB_IMG_1684581617513

Magadh Express:- लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव व रफीगंज विधानसभा के प्रत्याशी रहे सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद सिंह ने रफीगंज के पूर्व विधायक सह जदयू के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह पर जुबानी हमला किया है।एक प्रेस बयान जारी कर लोजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक श्री सिंह विधानसभा हारने के बाद बेरोजगार हो गए है और अपने सेटलमेंट के लिए श्री सीमेंट एवं रफीगंज के पचार पहाड़ का मुद्दा उठा रहे है।

श्री सिंह ने पूर्व विधायक से सवाल किया कि जब विधायक थे तब ये दोनो मुद्दे आपके जेहन से गौण क्यों हो गए थे।क्या उस वक्त पहाड़ और सीमेंट कंपनी से कोई करार था,जो जुबान इन दोनो के खिलाफ नहीं खुल रहे थे। लेकिन हारने के बाद जब सेटलमेंट नही हुआ तो पचार पहाड़ से प्रदूषण और श्री सीमेंट से जल दोहन की समस्या दिखने लगी। उस वक्त भी आपकी ही सरकार थी और सरकार के द्वारा ही शहर सीमेंट में सीमेंट प्लांट स्थापित किए गए थे और रफीगंज पचार पहाड़ को भी लीज मिला था।

उन्होंने कहा कि श्री सीमेंट प्लांट और पचार पहाड़ से हजारों लोग रोजगार प्राप्त कर रहे है और हजारों परिवार का गुजारा हो रहा है।लेकिन अपने स्वार्थ के लिए पूर्व विधायक लोगों की रोजी रोटी छीनने का प्रयास कर रहे है।सरकार उनकी है तो उन्हे लोगो के रोजगार के बारे में सोचना चाहिए।मगर वे घर उजडुआ बनकर सामने आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed