औरंगाबाद:बाबा बागेश्वर धाम पर सदर विधायक के बयान पर भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया ,कहा -कॉंग्रेस के एजेंडे पर काम करने वाले संतो का पैर प्रच्छालन करना क्या दर्शाता है ?

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के भाजपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता आलोक कुमार सिंह ने कहा है कि बाबा बागेश्वर धाम के पूज्य संत धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज के ऊपर ओछी ब्यान देकर औरंगाबाद के कॉंग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह ने तुष्टिकरण का कार्ड खेला है । विधायक जी को धीरेन्द्र शास्त्री से नही बल्कि वोट बैंक के राजनीति में सम्पूर्ण हिन्दू समाज के भावनाओ के साथ खेलने का कार्य किया है । बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज का बिहार आगमन का विरोध पहले बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया , और अब बौखलाहट में औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह ने भी विरोध कर कॉंग्रेस पार्टी का हिडेन ऐजेंडा को दर्शाया है ।

विधायक जी को यह स्पष्ट करना चाहिये कि आज धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज जैसे संत हिंदुत्व की बात करते है तो चुभता है , और आदरणीय पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज , आचार्य प्रमोद कृष्णन जैसे कॉंग्रेस के एजेंडे पर काम करने वाले संतो का पैर प्रच्छालन करना क्या दर्शाता है ? आज पूरा हिन्दू समाज जाग रहा है , अपनी संस्कृति , संस्कार और स्वाभिमान के प्रति ! अब कोई व्यक्ति हिंदुओं के सम्मान के साथ खेलने का कार्य कर सम्मानीय और माननीय नही बन सकते । आनंद शंकर सिंह को भी अपना कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने का समय आ गया है , कहाँ यज्ञ में जाते , कहाँ ईद – बकरीद और गुड़ फ्राइडे मनाते इससे लोगो का कोई मतलब नही । पूज्य संत बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री का अपमान सम्पूर्ण हिन्दू समाज का अपमान है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *