औरंगाबाद : गोह प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से लाये मृदा कि हुई जांच ,किसानों को सौंपी गई रिपोर्ट
गौतम उपाध्याय
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखण्ड के पुंदौल स्थित इफको बाजार में शनिवार को किसानों की खेत की मिट्टी की जांच की गई एवं रिपोर्ट हाथों हाथ सौंपी गई।रिपोर्ट में उपलब्ध तत्वों के बारे में केन्द्र प्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा बताया गया एवं उचित मार्गदर्शन देते हुए संतुलित उर्वरक के बारे में बताया गया, ताकि मिट्टी स्वस्थ रह सके।
145 सैम्पल की जांच की गई एवं किसानों को नैनो डीएपी एवं नैनों यूरिया के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया।मौके पर मृदा विश्लेषक सोनू कुमार, आत्मा अध्यक्ष विनय पटेल,विक्री सहायक विकास कुमार, किसान विमलेश शर्मा, गुड्डू सिंह, सुनिता देवी, विकास कुमार, सहित लोग मौजूद थे।