औरंगाबाद :देव के बेलसारा गाँव में शादी में जमकर हुई मारपीट ,इलाज के दौरान एक की मौत ,एक गंभीर ,पीड़ित परिवार से मिलें लोजपा नेता प्रमोद सिंह

0

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के नीमा आंजन पंचायत के सुदरवर्ती गांव चरईया(मुड़गड़ा) से विगत 05-05-2023 को देव प्रखंड के बेलसारा गांव बारात गया था ,इसी क्रम में दरवाजा लगते समय डी.जे.बज रहा था, उसी समय विडिओ बनाने को लेकर बेलसारा के लोग हंगामा शुरू कर दिए, दरवाजा लगने के बाद बेलसारा गांव के वार्ड सदस्य के नेतृत्व में आठ दस लोग लाठी डंडा लेकर आये और गोलू भुईयां पिता राजाराम भुईयां और रमेश भुईयां पिता कामता भुईयां को मारने लगे. भागने के क्रम में गोलू गिर गया जिससे डी.जे.वाला गाड़ी उसपर चढ़ कर पार गया और रमेश को लाठी डंडा और पत्थर से मारा और मरा समझकर फेंक दिया।

सुचना के बाद चरईया गाँव के लोग दोनों को लेकर देव अस्पताल पहुंचे, जहाँ से रेफर करने पर सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए. गंभीर अवस्था में घायल गोलू को पटना रेफर किया गया. रास्ते में विक्रम पहुँचने पर मौत हो गया और रमेश गंभीर रूप घायल है, सर में काफी चोट है. घटना के बाद लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने चरईया गांव जाकर दोनों के परिवार से मिलें और मृतक के परिवार को श्राद्ध के लिए आर्थिक मदद किया तथा घायल रमेश भुईयां को ईलाज के लिए आर्थिक मदद किया और औरंगाबाद सदर अस्पताल जाकर सी.टी.स्कैन कराने का सलाह दिया है। प्रमोद सिंह ने कहा कि बारात में इस तरह से मारपीट कर किसी को मौत के घाट उतार देना गलत है। समाजसेवी प्रमोद सिंह ने पुरे मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।


वहीँ लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह ने चरईया गांव के बुधन भुईयां के पत्नी का दर्जी बिगहा मोड़ पर सड़क दुर्घटना मे कुछ दिन पहले मौत हो गया था, उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दिया एवं सड़क दुर्घटना मे मिलने वाली सरकारी राशि दिलवाने का भरोसा दिया। इस दौरान प्रो.संतोष सिंह, विनय कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, मनीष राज सिंह, निखिल कुमार सिंह, सुनील सिंह, सुर्यदीप यादव, महेंद्र सिंह(सरपंच, नीमा आंजन),टिंकु जी(पैक्स अध्यक्ष, नीमा आंजन),दिलीप सिंह(आंजन), धनंजय सिंह, संजय सिंह, दिलीप सिंह, रामाकांत सिंह,शैलेन्द्र यादव, पंकज पासवान एवं चरईया के सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *