औरंगाबाद : [देव ] इनोवा कार से टंच शराब के साथ एक गिरफ्तार ,वाहन जप्त ,अलग अलग जगहों से कई शराबी गिरफ्तार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के पुलिस कप्तान स्वप्ना मेश्राम के निर्देश पर देव थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में अवैध शराब को लेकर चलाये जा रहे वाहन जांच के दौरान कन्हैया मोड़ देव के पास से एक इनोवा कार में दो बोतल टंच देसी शराब के साथ मनोज कुमार यादव पिता मंटू यादव ग्राम कामा बीघा थाना नगर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए कहा कि औरंगाबाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब कारोबारियों ,माफियाओ ,शराब की लाइनर तथा शराब सेवन करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाई कर रही है ,यही कारण है कि लगातार लोग गिरफ्तार किये जा रहे है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब तस्कर के अलावा शराब के सेवन करने के मामले में शराबी1. रामाशंकर तिवारी, पिता स्वर्गीय श्याम किशोर तिवारी ,ग्राम दधपा, थाना देव, जिला औरंगाबाद को ग्राम दधपा से शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए पकड़े जाने पर माननीय न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।वहीँ शराबी 1.निरंजन सिह उम्र 29 वर्ष पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह ग्राम देव सोती मोहल्ला 2. राजीव कुमार सिंह उम्र 40 वर्ष पिता नागेंद्र सिंह ग्राम देव जंगी मोहल्ला दोनों थाना देव जिला औरंगाबाद को देव सोती मोहल्ला से शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते हुए पकड़े जाने पर माननीय न्यायालय के न्यायिक हिरासत में भेजा गया l
बताते चले कि पिछले सप्ताह देव थाना की पुलिस ने दीवानबाग निवासी एक शातिर शराब धंधेबाज को रॉयल स्टेज के 375 ml के 9 बोतल के साथ गिरफ्तार किया था । गिरफ्तार धंधेबाज दिवान बिगहा निवासी उमा मेहता के पुत्र राहुल कुमार उर्फ बुलु को गिरफ्तार किया गया था ।यह करवाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है।इस मामले देव थाना कांड संख्या 107/23 दर्ज करते हुए धारा 130 (क) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि राहुल कुमार उर्फ बुलु दिन में सब्जी बेचा करता था और रात्रि में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में अंग्रेजी शराब का बड़ा सप्लायर था और अंग्रेजी शराब की डिलीवरी देता था। राहुल कुमार उर्फ बुलु की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत की सांस है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार राहुल कुमार उर्फ बुलु के मोबाइल पर कई ऐसे ग्राहक लोकेशन में आये है जो लगातार राहुल कुमार उर्फ बुलु से शराब का लेनदेन करते थे ,पुलिस मोबाइल जप्त कर जांच में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने बताया कि जांच के दौरान जो दोषी पाएं जाएंगे उनपर कार्यवाई की जायेगी।