औरंगाबाद :[ओबरा] अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने महिला शिक्षिका को रौंदा ,सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत ,एनएच जाम कर प्रदर्शन

0

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र में अतरौली-डिहरा पथ पर आज अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर एक शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई है ।मृतक सविता ( 38 वर्ष ) रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के बेदिनीपुर गांव की निवासी थी। वह बारूण प्रखंड के कल्याणपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थी।शिक्षिका कारा बाजार में किराये के मकान में रहती थी। आज शनिवार की सुबह में कारा बाजार से ड्यूटी करने अपने स्कूल गई थी। स्कूल से वापस आने के दौरान शिक्षिका कारा बाजार में टेम्पो से उतरकर अपने किराये के आवास पर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी।। इसी दौरान तेज गति से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने तेज रफ़्तार से शिक्षिका को रौंद डाला, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


मौत के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर पहुँच गई और सड़क को जाम कर ट्रैकटर को जप्त कर आरोपियों पर कार्यवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया। करीब दो घंटे तक सड़क जाम रहा। भीषणजाम से इस मार्ग पर चलने वाले वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ। जाम में वाहनों में फंसे लोगों का गर्मी से हाल बेहाल रहा। वही जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम हटवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर आक्रोशितों ने पुलिस से साफ तौर से कहा कि डिहरा और तेजपुरा में सोन नदी के अवैध घाटों से ट्रैक्टरों द्वारा बालू की निकासी की जाती है।

अवैध बालू लोड करने के बाद ट्रैक्टर चालक पुलिस से बचने के लिए तेज रफ़्तार से वाहन को जलाते है जिसके कारण आम लोगो को कष्ट होता है तथा इस वजह से आए दिन हादसा होता रहता है। यह हादसा भी अवैध बालू की ढुलाई का ही परिणाम है। पुलिस बालू की अवैध निकासी पर रोक लगाएं। वही ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि आक्रोशितों को समझा बुझाकर जाम हटवा दिया गया है। जाम समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *