औरंगाबाद :जाति आधारित गणना की प्रगति को लेकर पर्यवेक्षकों के साथ बैठक,बीडीओ ने कहा -दस से कम ऑन लाइन आवेदन इंट्री किए है उन पर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड मुख्यालय के बहुद्देशीय सभागार भवन में जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण की प्रगति को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द सिंह ने पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि 15 अप्रैल से द्वितीय चरण का जाति आधारित जनगणना शुरू की गई है, लेकिन आशा के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कार्य में तेजी लाने का निर्देश पर्यवेक्षकों को दिया। साथ ही कहा कि जाति आधारित गणना में लापरवाही पाए जाने पर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का अनूश्रवण डीएम द्वारा प्रत्येक दिन किया जा रहा है। बैठक में सभी उपस्थित पर्यवेक्षकों से क्षेत्र में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली गई व उसका निदान किया गया।
बीडीओ ने कहा कि जिस परिवार का सर्वेक्षण हो चुका है उनका अविलंब ऑनलाइन कराएं। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जितना प्रगणक और सुपरवाइजर ऑफ लाइन कर लिए है अब सिर्फ ऑन लाइन करना है। जो भी दस से कम ऑन लाइन आवेदन इंट्री किए है उन पर जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग काम में तेजी लाए। वही जानकारी देते प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की अंचल अधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी गणना का भौतिक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान बैठक में आमोद कुमार मिश्रा,अनूप कुमार,धीरेंद्र कुमार सिंह,रविशंकर प्रसाद,कृष्णा प्रसाद,अरविंद कुमार,उदय प्रसाद,राजू मिश्रा,राजकुमार,कंचन कुमारी,संतोष कुमार,रणजीत कुमार,राजेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजुद थे।