औरंगाबाद में अगलगी से दर्दनाक हादसा,पांच की मौत,गांव में चीत्कार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमतपुर भुइयां बिगहा गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे 3 घरों में भीषण आगलगी की घटना में मां ,बेटी ,पुतोह समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।अगलगी की घटना कई गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दो की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर शाम हो गया।प्राप्त जानकारी अनुसार आग पहले सीता रिकीयसन के घर मे पहले आग लगी,उसके बाद और घर में पुआल रखा हुआ था जिससे पुआल के चपेट में आने से आग धू-धू कर जल उठा और आग ने बगल के विनय भुइयां और दिलीप भुइयां के घर को भी चपेट में ले लिया।आनन-फानन में गांव के लोग आग बुझाने दौड़े तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई थी कि उसे बुझा पाना बस की बात नहीं थी।तब तक एक और घर को आग ने चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाती तब तक घर में रहे लोग बुरी तरह से झुलस गए थे।
इस दौरान घर के एक कमरे में रही एक किशोरी और दो बच्चे को झुलसने के बावजूद ग्रामीणों ने आग की लपेट से निकाल लिया। जिससे फिलहाल उनकी जान बच गई,लेकिन हालात नाजुक बताया जा रहा है। इधर घटना की सूचना पाकर क्षेत्र के जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल में पहुँचे और घटना का जायजा लेकर गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद में जुटे हुए हैं। आग में फंसकर मां-बेटी समेत तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि दो की मौत इलाज के दौरान हो गया। मृतकों में गृह स्वामी विनय भुइयां की पत्नी गीता देवी उर्फ दयावंती देवी उम्र 50 वर्ष विनय भुइयां की बहू रीना देवी एवं पोती पूजा कुमारी शामिल है।
वही विनय भुइयां की 8 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और देव भुइयां के 8 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार जो गंभीर रूप से जलकर घायल हो गयें थे दोनों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया है। जो लोग जो झुलसे हुए हैं उन्हें बेहतर इलाज किया जा रहा है। इस अगलगी की घटना के बाद से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक के परिजनों को जिला पार्षद अनिल यादव ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
नोट :तस्वीरें वीभत्स होने के कारण हम दिखा नही सकते है ।तस्वीरें विचलित कर सकती है ।इसके लिए खेद है ।