औरंगाबाद :टंडवा में अवैध बालू लदे एक हाईवा ट्रक जप्त,चालक फरार,मालिक गिरफ्तार, वहीँ नवीनगर में अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त,चालक गिरफ्तार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर टंडवा मुख्य पथ के रघुनाथगंज गांव के समीप से खनन अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रुप से बालू लदे एक हाईवा ट्रक को जब्त किया। वाहन चालक पुलिस को देख सड़क पर गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकला । इसके बाद वाहन को जब्त किया गया। हाईवा पर अवैध बालू लेकर बिहार के रास्ते अन्यत्र जगह ले जा रही थी। जांच के क्रम में वाहन जब्त हुए हैं। विभाग ने गुप्त सूचना के आलोक में उक्त कार्रवाई की। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की अवैध रूप से बालू को गाड़ी के माध्यम से अन्यत्र जगह ले जाया जा रहा था। गुप्त सुचना पर छापेमारी की गयी जिसमें नवीनगर टंडवा मुख्य पथ के रघुनाथगंज गांव के समीप से वाहन जब्त कर निगरानी के लिए चौकीदार को लगाया गया।
जिसके बाद बालू लदे हाईवा की देखरेख के लिए प्रमोद चौकीदार को तैनात किया गया तभी रात्रि हाईवा मालिक औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी सुबोध कुमार लगभग 2:30 बजे डिजायर कार से सुबोध सिंह पिता राम जन्म सिंह ग्राम परडिया थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद के निवासी एवं चार पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ महसू के मनसूर मियां के जेसीबी से हाईवा से बालू निकालने के कोशिश किए तो प्रमोद चौकीदार उन्हें जब इस कार्य को करने से मना किया तो प्रमोद चौकीदार को जातिसूचक हरिजन शब्द का प्रयोग कर गाली देने लगा और धमकी भरे लहजे में धमकाने लगा। तब चौकीदार के द्वारा इसकी सूचना नवीनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया गया तो पुलिस पदाधिकारी को आते देख कर जेसीबी और अज्ञात चार पांच लोग भागने में सफल रहे। लेकिन हाईवा मालिक सुबोध कुमार को मौके से पकड़ लिया गया। मामले मे प्रमोद पासवान चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। वाहन मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही छापेमारी अभियान एसआई दिनेश पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।ज्ञातव्य हो कि प्रशासनिक रोक के बाद भी धड़ल्ले से बालू बाहर ले जाने का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा था। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप है।
अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त,चालक गिरफ्तार
नवीनगर मे अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर भी अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का खेल जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। वही चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के भुसोली गांव के समीप की है। यह कार्रवाई एस आई मदन उपाध्याय समेत सशस्त्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है।
सूचना के फौरन बाद अधिकारी छापेमारी करते हुए उक्त गांव के समीप पहुंचे। जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में खान निरीक्षक प्रदीप कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें मौके से चालक नवीनगर थाना क्षेत्र के रजवाडा गांव निवासी राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ट्रैकटर को जप्त कर थाना लाया गया है।मामले में कार्रवाई की जा रही है।