औरंगाबाद :बीआरसी, दाऊदनगर के सभा-कक्ष में शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा एवं शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु बीईओ दाऊदनगर के साथ एक बैठक सम्पन्न

0

मगध एक्सप्रेस:-औरंगाबाद जिले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,दाउदनगर के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बीआरसी, दाऊदनगर के सभा-कक्ष में शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के साथ शिक्षा एवं शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु BEO,दाऊदनगर के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई । इस बैठक में विभिन्न संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में खुलकर शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के उपायों पर चर्चा की । बैठक में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यतः नव-नियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खोलने,नियमित तौर पर प्रतिमाह गुरुगोष्ठी का आयोजन करने,प्रखंड संसाधन केन्द्र में कम से कम दो दिन रहकर शिक्षकों के लंबित कार्यों का निबटारा करने,शिक्षकों के बकाया वेतन में आई त्रुटियों का निवारण करने तथा कार्यालय में आवेदन की पावती देने की व्यवस्था तथा उनका त्वरित निष्पादन करने,आदि से संबंधित मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई । इस बैठक में सभी संघों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखीं और अपना ज्ञापन सौंपा ।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपनी व्यावहारिक समस्याओं से भी शिक्षकों को अवगत कराया तथा विंदुवार उनकी प्रत्येक मांगों पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि मेरे द्वारा आप लोगों के सभी मांगों का निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है । फिर भी यदि कुछ त्रुटियां रह जा रही हैं तो मैं उनका शीघ्र निष्पादन करूंगा । उन्होंने कहा कि नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा-पुस्त खोलने हेतु आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इसमें आ रही कुछ समस्याओं के समाधान हेतु भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षकों से सहयोग की अपील की गई । शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने उक्त संदर्भ में उन्हें आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया । इसके अतिरिक्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि पंद्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि का भुगतान लगभग हो चुका है । कुछ शिक्षकों की त्रुटियां रह गई हैं जिसके लिए आवेदन की मांग की गई है । कुछ शिक्षकों ने आवास भत्ता में विसंगति से संबंधित अपनी मांग उठाई जिसका निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया गया । सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई ।

इस बैठक में रा मध्य विद्यालय,रामनगर के प्रधानाध्यापक- रामाकांत सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष- राजेन्द्र प्रसाद, TET शिक्षक संघ के बसंत कुमार, नियोजित शिक्षक संघ के नेता दीपक कुमार सिंह उर्फ टप्पू, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) के प्रखंड अध्यक्ष- रंजीत कुमार रत्ना, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के प्रखण्ड अध्यक्ष- अवधेश कुमार, TET शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष- लव किशोर प्रसाद,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के शाहिद हुसैन अंसारी,आफताब आलम,प्रमोद कुमार,इत्यादि ने शिक्षा एवं शिक्षक हित से संबंधित मांगों को जोरदार ढंग से रखा ।


इस बैठक में उपस्थित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के राज्य महासचिव सत्येन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,दाऊदनगर से शिक्षा एवं शिक्षक हित से संबंधित तमाम मांगों की तत्काल पूर्ति करने का अनुरोध किया तथा शिक्षकों से भी कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील और सजग रहें ! उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम बाइक चलाते समय हेलमेट सिर्फ पुलिस की डर से नहीं पहनते बल्कि दुर्घटना होने की स्थिति में अपनी प्राण रक्षा के लिए पहनते हैं ; उसी प्रकार से हमें सिर्फ निरीक्षण के डर से नहीं बल्कि समाज में अपनी सार्थकता साबित करने तथा आम जनता का सम्मान और विश्वास हासिल करने के लिए हमें बच्चों को बेहतर और गुणावतापूर्ण शिक्षा देने का सर्वोत्तम प्रयास करना चाहिए । अगर हम ऐसा नहीं कर पाते हैं तो हमारा और हमारी भावी-पीढ़ी का भविष्य असुरक्षित और अंधकारमय हो जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *