औरंगाबाद :गर्मी मे पेयजल एवं लू की समस्या को लेकर डीसीएलआर ने मदनपुर मे की समीक्षात्मक बैठक

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-गर्मी को लेकर शनिवार को डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन ने पेयजल एवं लू की समस्या को लेकर मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय मे समीक्षात्मक बैठक की।इस दौरान गर्मी मे उत्पन्न हो रहे पेयजल की किल्लत और लू लगने की समस्या के निदान को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।इस दौरान उन्होंने कहा कि, गर्मी को मौसम आते ही जल संकट उत्पन्न हो जाती है।यह एक गंभीर मुद्दा है।इस पर हम सभी को मिलकर इसका समाधान निकालना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि,आने वाले कुछ दिनों मे और अत्यधिक गर्मी पड़ने की संभावना है।ऐसे मे बहुत ऐसे क्षेत्र हैँ जहाँ का जलस्तर निचे चला गया है।जिसके वजह से चापाकल,कुआँ,तालाब आदि सुख जाते हैँ।कहीं कहीं अभी से ही पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है।जिससे ना तो पीने का पानी मिल रहा है और ना ही सिंचाई हो पा रही है।ऐसे हमे जल संचय को लेकर ठोस कदम उठाने होंगे।सबसे पहले हम उचित मात्रा मे ही जल का उपयोग करें ताकि पानी का बचाव किया जा सके।लोगों को रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाते हुए जल संचय करना होगा।ताकि भूमिगत जल संचित रहे।

इस दौरान उन्होंने पीएचईडी व पीआरडी विभाग द्वारा लगाए गये नल जल योजना एवं चापाकल की स्थिति का निरीक्षण करें।जहाँ पर नल जल मीनार ,पाइप,नलकूप,चापाकल खराब पड़ें हैँ उसे सूचिबद्ध करके प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपे ताकि उसकी मरम्मति करवाकर जल संकट की समस्या से निजात दिलाया जा सके।उन्होंने कई जगहों पर चेक डैम बनाकर जल संचित करने की बात कही।लू की समस्या को लेकर डीसीएलआर ने कहा कि, गर्मी के मौसम अनेक प्रकार की बीमारियां फैल जाती है।जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।ऐसे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि, लोगों को लू से बचने के लिए जागरूक करें।साथ ही लोगों को अपने घरों मे ओआरएस के घोल रखने के लिए प्रेरित करें।चिकित्सक जब भी किसी मरीज का ईलाज करते हैं तो उन्हे लू से बचने के लिए घरेलु नुखसा अपनाने के लिए प्रेरित करें और साथ मे जरूरत की दवाइयाँ उपलब्ध करवाएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि,सभी चिकित्सक, एएनएम,आशा आदि कार्यकर्ताओं को गाँव-गाँव मे भ्रमण कर लू से बचने के लिए घरेलु उपचार के लिए जागरूक करें ताकि बीमारियों वो सावधानी बरती जाए।इस दौरान बीडीओ कुमुद रंजन,बीपीआरओ अमर पासवान,अंचलाधिकारी अंजू सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.आयुष्मान, जीविका डीपीएम ममता कुमारी,मुखिया शिवपूजन राम,धनंजय यादव,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल सिंह,टुन मेहता,रंजीत यादव,कमलेश चौधरी,पवन सिंह,पंचायत सचिव सरोज कुमार आदि सहित अन्य कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *