औरंगाबाद: टेट शिक्षण संघ मूल संकुल स्तरीय बैठक संपन्न,राज्य कर्मी की दर्जा देने की मांग

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय धनौती धर्मपुरा के प्रांगण में टेट शिक्षक संघ मूल प्रखंड इकाई के संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार गुप्ता ने किया। जबकि संचालन संजय कुमार सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में मध्य विद्यालय धनौती धर्मपुरा के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव एवं वरीय शिक्षक सतीश कुमार पांडेय की गरिमामई उपस्थित रही।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं एकजुट होकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रण लिया। आज 19 संघों में बटा हुआ शिक्षक संघ वर्तमान परिस्थिति में अपनी समस्याओं से जूझ रहा है। बी एड के ब्रिज कोर्स, नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याएं ओल्ड पेंशन स्कीम, टेट शिक्षकों के अलग संवर्ग बनाने संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। एनआईओएस से संबंधित शिक्षकों के समस्याओं की भी चर्चा की गई।

सभी शिक्षकों ने एक स्वर में मांग किया कि उन्हें यथाशीघ्र राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए ताकि उनका जीवन यापन मान सम्मान के साथ हो सके।आज के महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ शिक्षक संरक्षक ज्योति शंकर, संयोजक मनोज कुमार सिंह, खुशबू कुमारी अमन कुमारी भृगुनाथ प्रसाद कुंदन किशोर, राजीव रंजन कुमार काजल कुमारी शोभा कुमारी बबन प्रसाद बृजमोहन सिंह गणेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *