औरंगाबाद:चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन,व्यास शरद कुमार तिवारी और व्यास देवलाल पंडित उर्फ लिट्टी चोखा ने श्रोताओं को खूब झुमाया

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्थित बढकी पाढी गांव में ग्राम वासियों के द्वारा चैता दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घघाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संतन सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामाशीष पाल सहित अन्य कई गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीपज्योत जलाकर विधिवत चैता का शुभारंभ किया। कांग्रेस नेता अरविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम से सामाजिक सद्भाव तथा समरसता कायम होता है। आपस में विभिन्न वर्ग धर्म समाज के हर सभी छोटे बड़े लोग एक साथ बैठकर कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं जिससे आपस में भाईचारा और प्रेम बढ़ता है।

चैत्र मास बेहद ही शुभ माना गया है जिसमें हिंदू भाई जहां नवरात्र छठ पूजा प्रभु श्री राम जन्म उत्सव मनाते हैं वही मुस्लिम भाइयों का रमजान का पवित्र महीना है। श्याम बिहारी सिंह ने कहां की चैता हमारी लोकगाथा है जिसे छोटे बड़े हर सभी कलाकार मगही भोजपुरी आदि लोक भाषा में बेहद सुरीले एवं सरल धनु के माध्यम से अपने ऐतिहासिक प्रसंगों को गाकर सुनाते हैं जिसे पढ़े-लिखे से लेकर बिना पढ़े लोग भी भली-भांति समझते और पसंद करते हैं।संतन सिंह, उदय सिंह समेत कई वक्ताओं ने पाढी ग्राम वासियों को इस तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इसके पहले सभी अतिथियों एवं कलाकारों को फूल माला व अंग वस्त्र देकर आयोजक मंडल के द्वारा सम्मानित किया गया।

टॉस जीतकर गणेश वंदना के साथ व्यास शरद कुमार तिवारी ने चैता दुगोला कार्यक्रम आरंभ किया और पूरी रात लोगों को खूब झूमाया। वहीं दूसरी ओर के व्यास देवलाल पंडित उर्फ लिट्टी चोखा ने भी लोगों को भरपूर रिझाया। दोनों कलाकार एक दूसरे को भाव नृत्य एवं गायकी के माध्यम से मात देने की पुरजोर कोशिश करते रहे पर कोई किसी से कम नहीं था। अंततः निर्णायक मंडली के माध्यम से व्यास शरद तिवारी को विजेता तथा देवलाल पंडित को उपविजेता घोषित कर ट्रॉफी एवं कप के साथ भागवत गीता दिया गया। समाजसेवी धनंजय पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन श्री राम पांडेय ने किया। मौके पर बारुण के एस आई व्यंकटेश ओझा, पूर्व उप सरपंच गजेंद्र उर्फ बब्लु सिंह, बटेश्वर तिवारी,अरविंद पांडेय, शशि रंजन पांडेय समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *