औरंगाबाद:बच्चो ने खेत से उखाड़ा चने की झाड़,चने की झाड़ उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, प्राथमिक दर्ज
गौतम उपाध्याय
मगध एक्सप्रेस:- औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के बेला गांव में चने के खेत से झाड़ उखाड़ने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। सूचना मिलते ही उपहारा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि मैं अपनी मां के साथ चन्ने की खेत की निगरानी कर रहा था। उसी समय एक बच्चे ने चन्ने की झाड़ उखाड़ दिया समझा बुझाकर कर उसे उसके घर भेज दिया। थोड़ी देर बाद उस बच्चे के परिजन लाठी डंडे से लैस होकर आए और मारपीट करने लगे।
वहीं दूसरे पक्ष के आवेदन में बताया गया कि सुबोध कुमार के साथ दर्जनों लोग लाठी डंडा लेकर मेरे घर आए मेरे छोटे बच्चे के साथ हम सभी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट कर दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के सुबोध कुमार द्वारा कांड संख्या 34/23 दर्ज किया गया है जिसमें राकेश पासवान सहित अन्य पांच को आरोपित किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के सुमित्रा देवी द्वारा कांड संख्या 35/23 दर्ज किया गया है जिसमें सुबोध कुमार सहित पांच अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। मारपीट की घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।