औरंगाबाद: देव सूर्य मंदिर में कुव्यवस्था को लेकर बीती रात जमकर हंगामा,न्यास समिति भंग करने की उठी मांग
Magadh Express:- कहते है आदिदेव सूर्यदेव के प्रकाश से पूरे जगत को प्रकाश और जीवन मिलता है लेकिन जब पूरे जगत को प्रकाश और जीवन प्रदान करने वाले सूर्यदेव के मंदिर में ही अंधकार रहे तो आस्था से जुड़े श्रद्धालुओ की गुस्सा जायज है ।बीती रात कुछ ऐसा ही हुआ है सूर्य नगरी देव में जहां मंदिर में अंधकार होने की वजह से बीती रात जमकर हंगामा हुआ है ।औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में भगवान सूर्य के मंदिर में कार्य कर रही धार्मिक न्यास समिति देव पर कुव्यवस्था को लेकर बीती रात स्थानीय नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है ।
वीडियो :- हंगामा
देव में महावीर अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित रामनवमी महापर्व की शोभा यात्रा जैसे ही समाप्त हुई उसके बाद स्थानीय नागरिकों का गुस्सा सूर्य मंदिर में कार्य कर रही धार्मिक न्यास समिति पर निकला ।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य का महाआरती चल रही थी उस समय बिजली कटी हुई थी , मंदिर में जेनरेटर व्यवस्था होने के बावजूद भी अंधेरे में मंदिर था और अंधेरे में ही भगवान की आरती चल रही थी । स्थानीय नागरिकों का कहना था कि पूरा देश और स्थानीय देव में भी महारामनवमी धूमधाम से मनाई जा रही है ।सभी जगहों पर हिंदू मठ मंदिरो को सजाया जाता है और देव की एक न्यास समिति है कि बिजली नही रहने के बाद ,जनरेटर व्यवस्था होते हुए भी भगवान की आरती अंधेरे में की जा रही है यह कहां तक शोभनीय है ।
स्थानीय लोगो का गुस्सा था कि प्रायः सायं में आय दिन बिजली नही रहने के कारण पूरा मंदिर अंधेरा में डूबा रहता है और आरती अंधेरे में ही की जाती है ।लाखो लोगो का आस्था इस मंदिर से जुड़ा हुआ है , साल भर में लाखो लोग यहां आते है ,मंदिरो में करोड़ों रुपया की आय है ,करोड़ों रुपए बैलेंस है फिर भी अंधेरे में मंदिर को रखना और अंधेरे में आरती करना कहां तक उचित है ।आक्रोशित लोगो ने सूर्य मंदिर के मुख्य द्वार पर न्यास समिति चोर है ,न्यास समिति मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए । लोगो का विरोध देखते हुए इसकी सूचना धार्मिक न्यास समिति देव के अध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत को इसकी सूचना दी गई । सूचना के बाद देव थाना से थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय , एस आई कन्हैया कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित स्थानीय नागरिकों को शांत कराया और पूरी मामले की जानकारी ली ।थानाध्यक्ष ने आक्रोशित स्थानीय नागरिकों से कहा कि यदि आपको लगता है कि कहीं कोई गलती हो रही है तो उसके लिए आप वरीय अधिकारियों और संबंधित वरीय अधिकारियों को इसकी शिकायत करे और अपनी बात को संवैधानिक रूप से रखे ताकि समस्या का निदान किया जा सके ।जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए और वहां से शांत होकर घर लौटने लगे ।
वहीं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सूर्य मंदिर के मुख्य द्वार पर हंगामा की सूचना पाकर देव सूर्य मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष रामचंद्र चौरसिया मौके पर पहुंचे ,और गाली देते हुए कहा कि किसकी हिम्मत है कि हमसे हिसाब ले लेगा ,जिसको हिसाब लेना है वो कार्यालय में आकर दिखाए । इतना सुनते ही स्थानीय लोग और आक्रोशित हो गए और पुनः एक बार फिर मंदिर न्यास समिति के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे , नारेबाजी इतनी बढ़ गई की मारपीट की नौबत तक आ गई ।इतना ही नहीं लोग मुख्य द्वार पर बैठ गए ।थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने सभी आक्रोशित लोगो को समझाया तब जाकर मामला शांत हुआ ।मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील ,उपाध्यक्ष नगर पंचायत गोलू कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से कहा कि इसके लिए बैठक आयोजित की जाएगी और संवैधानिक रूप से जिले के वरीय अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों जैसे सांसद,विधायक,विधान पार्षद इत्यादि को अवगत कराया जायेगा और न्यास समिति को भंग करते हुए नई न्यास समिति की गठन की मांग रखी जाएगी ।जिसके बाद मामला शांत हुआ ।हंगामा के बाद सूर्य मंदिर में पुनः जेनरेटर से बिजली व्यवस्था बहाल की गई ।