औरंगाबाद: महावीर अखाड़ा समिति की शोभा यात्रा में दस हजार राम भक्त हुए शमिल, जय श्री राम के जयकारों से गुंजायमान रहा सूर्य नगरी देव

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के सूर्य नगरी देव में रामनवमी शोभायात्रा को लेकर गुरुवार को महावीर अखाड़ा समिति के द्वारा नगर में श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा, शोभायात्रा जंगी मोहल्ला हनुमान मंदिर से निकलने के साथ इसका भव्य रूप सभी को आकर्षित कर रही थी। बड़ी संख्या दर्शक भी सड़क किनारे और अपने -अपने घरों के छतों से शोभायात्रा के विहंगम दृश्य देखने के लिए जुटे थे। शोभायात्रा भव्यता के साथ विशाल और अभूतपूर्व रही।

मुख्य अतिथि विधायक आनंद शंकर सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, औरंगाबाद नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश सिंह ,युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जंगी मोहल्ला से निकलकर सूर्य मंदिर बाजार देव गोदाम चौरसिया नगर सड़क पर हाई स्कूल हनुमान मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ। सारा नगर भगवा ध्वज, होर्डिंग, पताका से पटा हुआ था। युवक केसरिया रंग के साफे के साथ शोभा को और बढ़ा रहे थे। श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। लोग शोभायात्रा काफी उत्साहित होकर शामिल हुए।

रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह एवं उमंग था। युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी आयुवर्ग के लोग इसका हिस्सा बने। शोभायात्रा में वृंदावन इत्यादि जगहों से झांकी प्रस्तुत करने के लिए कलाकारों की टीम भी आई हुई थी। अनेक तरह की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। ढोल, नगाड़े, गाजे बाजे शोभायात्रा का हिस्सा बने। रथ, गाडियों का काफिला ने अपलक देखते रहे। स्वागत के लिए पुष्प वर्षा, सम्मान समारोह, शर्बत, अल्पाहार, जल, खिचड़ी महाप्रसाद, खीर, हलुआ आदि चीजों की व्यवस्था की गई थी। सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठन मसलन विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल, श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर सहित अनेकों संगठन इसमें शामिल हुए।


इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह थानाध्यक्ष मनोज पांडेय, एसआई कन्हैया कुमार, एएसआई आरके उपाध्याय आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सुधीर सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार विशाल, दिलीप राज, योगेंद्र सिंह, गुड़िया सिंह, रिंकू सिंह, अंजली पांडेय, विश्वजीत राय, गुलशन कुमार, रवि सिंह,रत्नाकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, चंदन यादव, अनूप गुप्ता, मनोज चौरसिया, राजू कुमार, नितेश सिंह, नंदलाल मेहता, बिट्टू कुमार, भीम सिंह, बैजनाथ भगत, चंदन कुमार, नरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *