औरंगाबाद:देव में भव्य महारामनवमी का आगाज,हनुमान चालीसा के साथ मोटर साइकिल पर जन जागरण यात्रा,शक्ति मिश्रा फाउंडेशन ने राम भक्तो के सेवार्थ किया व्यवस्था

0

ब्रजेश सोनी

Magadh Express:-रामनवमी पर्व को लेकर हर तरफ भगवा का माहौल हो गया। पूरे देव प्रखंड क्षेत्र में भगवा ध्वज से पाट दिया गया। राम नवमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा समिति के तत्वाधान में बुधवार को देव किला के पीछे हनुमान मंदिर जंगी मुहल्ला के प्रांगण में हनुमान चालीसा के साथ मोटर साइकिल पर जन जागरण यात्रा सुबह प्रारम्भ हुआ। जो बाजार होते हुए देव गोदाम पर , चांदपुर गांव, सुदी विगहा,सरब बिगहा कुम्हार विगहा, विजहर होते हुए सड़कर , कुरका, दिवान विगहा, देव गोदाम ,चौरसिया नगर , बरई विगहा से होते हुए हॉस्पिटल मोड शिव मंदिर शिवाला पहुंचकर मोटरसाइकिल जुलूस संपन्न हुआ।

इस दौरान भगवा ध्वज लहराते हुए राम भक्तों ने जय श्रीराम के जयकारों से क्षेत्र को राम नाम से गुंजायमान हो गया। मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल राम भक्तों ने पूरा रास्ता एक ही नारा एक ही राम जय श्रीराम जय श्रीराम, हर हर महादेव, जय हनुमान के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान रहा। सभी राम भक्तों ने अपने मोटरसाइकिल पर भगवा ध्वज बांधकर निकले थे। जन जागरण यात्रा का नेतृत्व शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन ,युवासमाजसेवी शक्ति मिश्रा ने महावीर अखाड़ा समिति देव के साथ किया। इस दौरान शक्ति मिश्रा फाउंडेशन और शिव श्रृंगार समिति के सहयोग से सभी राम भक्तो के सेवार्थ, मिठाइयां,शरबत,ठंडा,इत्यादि की व्यवस्था भी की गई थी ।

इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सुधीर सिंह , कोषाध्यक्ष विशाल कुमार , शक्ति मिश्रा फाउंडेशन के चेयरमैन युवा समाजसेवी शक्ति मिश्रा ,योगेंद्र सिंह, विश्वजीत कुमार राय, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ लालमनी सिंह, दिलीप राज, बजरंग दल संयोजक गुलशन कुमार सिंह , अभाविप नगर मंत्री सचिन कुमार सिंह , अमृत वर्मा , गौरव कुमार , राजू कुमार सिंह , पवन कुमार , सौरभ कुमार सिंह , सहित कई लोग उपस्थित थे। रामभक्तों जनजागरण यात्रा में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान सभी लोगो से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *