औरंगाबाद : दमड़ी बिगहा गांव से अवैध शराब बरामद, धंधेबाज फरार,रजबरिया गांव के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त,चालक फरार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दमडी विघा गांव निवासी शिव वचन राम के घर छापेमारी कर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया।हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसके विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बताया जाता है कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि दमडी विघा गांव के शिव वचन राम के द्वारा चोरी से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर उसके घर से 15 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। इस दौरान धंधेबाज फरार होने में कामयाब हो गया। मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना मिली की शिव वचन राम अपने घर में शराब छुपाकर रखा है और चोरी छिपे शराब बेचता है ।

सुचना मिलते ही पीएसआई पिंकी कुमारी अपने दल बल के साथ शिव वचन राम के घर पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही घर के सभी लोग फरार हो गये। मौके से पुलिस ने 15 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

नवीनगर मे अवैध बालू खनन के खिलाफ खनन विभाग व पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन फिर अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है। धड़ल्ले से क्षेत्र में अवैध बालू खनन का खेल जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के रजबरिया गांव के समीप की है। यह कार्रवाई ए एस आई तारकेश्वर तिवारी समेत सशस्त्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से बालू खनन कर ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा है। सूचना के फौरन बाद अधिकारी छापेमारी करते हुए उक्त गांव के समीप पहुंचे। जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में खान निरीक्षक प्रदीप कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें फरार चालक व ट्रैक्टर मालिक को आरोपित बनाया गया है। ट्रैकटर को जप्त कर थाना लाया गया है।मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *