औरंगाबाद:विभिन्न घाटों पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया पहला अर्घ्य

0

संजीव कुमार –

Magadh Express:-सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ में व्रतियों का उत्साह चरम पर है।सोमवार की शाम बाजा गाजा के साथ छठ व्रतियां और श्रद्धालु मदनपुर के विभिन्न छठ घाटों में पहुंचे तथा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।4 बजे से ही घाटों में भक्तों का आना शुरू हो गया।मदनपुर के ऐतिहासिक उमगा तालाब,सरस्वती मोहल्ला तालाब,झिकटिया नदी,शिवगंज केशहर नदी,मनिका नदी आदि घाट में सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती पहुंचीं और पूजा की।


माथेपर फल फूल आदि से लदे सूप लेकर कड़ी धूप में भक्त नदी घाट पहुंचे। इस दौरान छठ गीतों से इलाका गूंजता रहा। जहां पर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य चढ़ाया गया। तत्पश्चात पारिवारिक सुख-समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए प्रार्थना की गई। वहीं मंगलवार की अहले सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।


लोकआस्था का महापर्व चैती छठ नहाय-खाय के साथ शनिवार से प्रारंभ हो गया है।रविवार को खरना मनाया गया जबकि सोमवार की शाम व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया।मंगलवार को दूसरा अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व समाप्त हो जायेगा।चैती छठ को देखते हुए छठ घाटों की सफाई किया गया एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।बीडीओ कुमुद रंजन और थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा के नेतृत्व मे छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।जगह – जगह छठ घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *