औरंगाबाद: खिरियावां पंचायत के मुखिया सबिता देवी के नेतृत्व मे हुई आम सभा की बैठक,लंबित मुद्दों के निराकरण को लेकर बीडीओ ने की चर्चा
संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले स्थित मदनपुर प्रखंड में गुरुवार को खिरियावां स्थित मानव घाट परिसर मे पंचायत के मुखिया सबिता देवी के नेतृत्व मे आम सभा की बैठक आयोजित की गयी।जिसमे पंचायत मे लंबित मुद्दों के निराकरण को लेकर चर्चा हुई।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने आम सभा मे उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, सरकार आपके लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।जिसका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुँचाना हम सबों का कर्तव्य है।सरकार से सवाल पूछना और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ लेना आप सबों का अधिकार है।
उन्होंने आवास योजना के तहत अर्धनिर्मित मकानों को जल्द ही पूर्ण कराने का निर्देश दिया।साथ ही जल संकट को देखते हुए जल संचय,महिलाओं के लिए रोजगार,लोहिया स्वच्छता अभियान आदि सहित कई योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों की समस्याएं सुनी और उसे त्वरित निराकरण के लिए आश्वास्त किया।मुखिया सबिता देवी ने कहा कि, पानी का उपयोग जरूरत के हिसाब से करें।क्योंकि,गर्मी थे लेयर निचे खिसक जाने की वजह से जल संकट की समस्या उत्पन्न हो जाती है।साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ताकि, अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि, अब महिलाएं भी सरकार के जनकल्याणकारी योजना से स्वावलम्बी बन अपने परिवार व समाज को सुदृढ़ बना रही हैँ।इसलिए बेटे और बेटियों थे फर्क को मिटाते हुए लड़कियों को पढ़ाएं एवं आगे बढ़ाएं।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव,आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार,किसान सलाहकार शेखर सिंह आदि सही पंचायत के सभी वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव एवं ग्रामीण जनता मौजूद रहे।